नोएडा: भोजपुरी के एक अभिनेता और गायक ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जनमानस में उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से अपमानजनक तथ्यों को प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पीड़ित आलोक पांडेय गोपाल के अनुसार, इस घटना से उनकी मानहानि हो रही है। थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बीती रात को पांडेय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ अज्ञात लोग उनके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर गलत तथ्य प्रसारित करके उनका चरित्र हनन कर रहे हैं।

पीड़ित के अनुसार, इस वजह से वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर बीती रात को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version