
छत्तीसगढ़ बजट से पहले विष्णुदेव साय की कैबिनेट बैठक
छत्तीसगढ़ सरकार आज बजट पेश करने जा रही है। विष्णुदेव साय सरकार का यह दूसरा बजट होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे। बजट पेश होने से कुछ मिनट पहले साय कैबिनेट की बैठक होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की 24वीं बैठक सोमवार, 3 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रतिकक्ष में होगी। बैठक में बजट को मंजूरी देकर इसे सदन में पेश किया जाएगा। इस बैठक के लिए सभी मंत्रियों को सूचित किया गया है। बता दें कि एक दिन पहले यानी रविवार को भी कबिनेट की बैठक हुई थी।
आज प्रदेश का 24वां बजट होगा पेश
यह प्रदेश का 24वां बजट होगा। इस बार का बजट लगभग 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। पिछले साल के 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ की तुलना में लगभग 10 फीसदी ज्यादा हो सकता है।
वित्त मंत्री पेश करेंगे बजट
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज विधानसभा में 12.30 बजे बजट पेश करेंगे। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज विधानसभा में 12.30 बजे बजट पेश करेंगे। इससे पहले बीते रविवार को वित्त मंत्री ने कहा था कि यह बजट छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाला रहेगा।जो विकसित राष्ट्र, विकसित छत्तीसगढ़ बनाने वाला बजट होगा। इस बार बजट का आकार बढ़ेगा और यह विकसित छत्तीसगढ़ की ओर ले जाने वाला होगा।
इस बार के बजट में जनता को उम्मीद
उम्मीद है कि साय सरकार इस बजट में महिलाओं, युवाओं, छात्रों के लिए नालंदा परिसर, किसानों और आदिवासी वर्ग के लिए खास एलान कर सकती है। वहीं सरगुजा और बस्तर संभाग के विकास, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी सरकार फोकस कर सकती है। महतारी वंदन योजना का दायरा बढ़ सकता है।
Chhattisgarh Budget 2025 Live: छत्तीसगढ़ का बजट आज, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मंदिर में की पूजा-अर्चना
छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का बजट आज विधानसभा में पेश होने वाला है। वित्त मंत्री ओपो चौधरी दूसरी बार छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। बीते साल की तरह इस बार भी डिजिटल माध्यम से बजट पेश होगा।
