दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तीन ईनामी नक्सलियों समेत छह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की पहचान कड़ती देवा (34), लक्खे कुहड़ाम (30), मिथलेश उर्फ मुद्दा ओयाम (25), पगनु वेको (37), मसराम राम कड़ती (27) और भीमसेन ओयाम (30) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली कड़ती देवा पर दो लाख रूपए तथा महिला नक्सली लक्खे कुहड़ाम और मिथलेश पर एक-एक लाख रूपए का ईनाम है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर तथा माओवादी संगठनों में आंतरिक मतभेद से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है.

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 50 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई है.
उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण और कृषि भूमि जैसी अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत जिले में अब तक 229 ईनामी नक्सलियों समेत कुल 967 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version