नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अपनी जन-केंद्रित पहल के साथ प्रगति और कल्याण का पर्याय बन गया है. शाह ने यहां सत्तारूढ. राजग के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेने के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह बात कही. उन्होंने कहा, ”अपनी जन-केंद्रित पहल के माध्यम से राजग आज प्रगति और कल्याण का पर्याय बन गया है.” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हाशिए पर पड़े वर्गों के अधिक लोगों के उत्थान और नए आपराधिक कानूनों के तहत नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए शासन मॉडल को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया. उन्होंने कहा, ”हम विकास के दायरे से किसी को भी बाहर नहीं छोड़ने के अपने संकल्प पर अडिग हैं.”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version