नयी दिल्ली. रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म “धुरंधर” ने देशभर में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के महज दो दिनों में 60 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘उरी: द र्सिजकल स्ट्राइक’ से प्रसिद्धि पाने वाले आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
इस फिल्म में सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर माधवन और राकेश बेदी भी हैं. व्यापार ट्रैंिकग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, “धुरंधर” ने अपनी रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये की कमाई की और शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म की कहानी ‘अंडरवर्ल्ड’ के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे निर्देशक धर और उनके भाई लोकेश धर ने अपनी कंपनी बी62 स्टूडियोज के बैनर तले, जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर बनाया है.
