बारासात: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के सोडेपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां पार करते समय एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में एक महिला का शव पटरियों के किनारे जा गिरा जबकि दूसरी महिला का शव हाते बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के काउकैचर में फंस कर घिसटता गया।

उन्होंने बताया कि दूसरी महिला का शव नैहाटी स्टेशन पर मिला। सियालदह स्टेशन के बाद नैहाटी स्टेशन ट्रेन का अगला स्टॉपेज था। यह घटना बुधवार रात करीब 10 बजे हुई। अधिकारी ने बताया कि मृत महिलाओं में से एक की पहचान कोयल रॉय के रूप में हुई है जबकि दूसरी महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version