परम सुंदरी
कलाकार- सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और रेन्जी पणिक्कर
लेखक- गौरव मिश्रा , अर्श वोरा और तुषार जलोटा
निर्देशक- तुषार जलोटा
निर्माता- दिनेश विजन

फिल्म ‘परम सुंदरी’ का टीजर जब रिलीज हुआ था तब पहली झलक में यह फिल्म बेहद प्रॉमिसिंग लगी थी। फिल्म का म्यूजिक और केरल की लोकेशन देखकर लगा था कि यह फिल्म जबरदस्त हिट होगी। टीजर रिलीज होने के दो महीने बाद 12 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसे देखकर भी मजा आया और फिल्म से उम्मीदें बंधी रहीं।

हालांकि, ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म की तुलना ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से की जाने लगी। तो सबसे पहले तो यहां मैं आपको बता दूं कि यह ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी बिल्कुल नहीं है। उस फिल्म में काफी एलिमेंट थे और यहां मेकर्स ने उतनी ज्यादा मेहनत की नहीं। बड़ी हैरानी होती है यह जानकार कि इसकी कहानी तीन लोगों ने मिलकर लिखी है। तीन लोग मिलकर भी इसमें वो सब एलिमेंट नहीं डाल पाए जो इस फिल्म को उससे बेहतर बना सकती थी जैसी यह है। कहानी भले ही इसकी प्रेडिक्टेबल थी पर ट्रीटमेंट और बेहतर किया जा सकता था। कुछ मिलाकर हल्की-फुल्की कॉमेडी और रोमांस फिल्में पसंद करने वाले इसे एक बार देख सकते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version