ठाणे (महाराष्ट्र): 29 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में जाली दस्तावेज बनाकर एक व्यवसायी से 12.2 लाख रुपये की ठगी करने और उसके बेटे को जूनियर कॉलेज में दाखिला दिलाने का झूठा वादा करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कल्याण के रहने वाले शिकायतकर्ता व्यवसायी ने कहा कि उसका बेटा 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुआ था और आरोपियों ने उसे आश्वासन दिया था कि वे स्थानीय जूनियर कॉलेज में उसके बेटे के दाखिले की व्यवस्था कर सकते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version