नयी दिल्ली. ‘वास्तव’, ‘अग्निपथ’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘डॉन’ और ‘एबीसीडी 2’ समेत कई हिंदी फिल्मों ने भगवान गणेश को सर्मिपत ऐसे यादगार गीत दिए हैं, जिन्होंने गजानन के प्रति आस्था एवं गणेशोत्सव दोनों को पर्दे पर बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया है.
‘वास्तव’ फिल्म का गीत ‘शेंदुर लाल चढ़ायो’ भगवान गणेश को सर्मिपत एक भक्तिमय आरती है. रवींद्र साठे द्वारा गाया गया यह गाना महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी उत्सव को दर्शाता है. पिछले कुछ वर्षों में गणेश उत्सव के दौरान घरों और पंडालों में यह आरती अकसर सुनाई देती है.

मराठी जोड़ी ‘अजय-अतुल’ का रचा ‘देवा श्री गणेशा’ गीत भी गणेश चतुर्थी पर अक्सर बजाया जाता है. यह गीत 2012 में आई ‘अग्निपथ’ की रीमेक में है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा ने अभिनय किया था. अमिताभ बच्चन अभिनीत 1990 में आई मूल ‘अग्निपथ’ फिल्म में भी ‘गणपति अपने गांव चले’ गीत था, जिसे सुदेश भोसले, कविता कृष्णमूर्ति और अनुपमा देशपांडे ने गाया था.

फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की 2015 में आई फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में गणेश को सर्मिपत ‘गजानन’ गीत भी काफी लोकप्रिय है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने अभिनय किया था. सुखविंदर सिंह द्वारा गाए इस गीत में पेशवा बाजीराव का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह ढोल की गड़गड़ाहट और नाटकीय दृश्यों के बीच भगवान गणेश का आह्वान करते नजर आते हैं.

फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित और शाहरुख अभिनीत 2006 में आए ‘डॉन’ के रीमेक का एक लोकप्रिय गीत ‘मोरया रे’ शंकर महादेवन ने गाया है. ‘सरकार 3’ फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा गाई ‘गणपति आरती’ भी अकसर गणेश चतुर्थी पर पंडालों में सुनाई देती है. फिल्म ‘इलाका’ (1989) में मिथुन चक्रवर्ती और माधुरी दीक्षित किशोर कुमार और आशा भोसले द्वारा गाए ‘देवा हो देवा’ गीत की धुन पर नृत्य करते हुए नजर आते हैं. यह गीत आज भी श्रद्धालुओं के बीच लोकप्रिय है.

‘साड्डा दिल वी तू’ (गा गा गा गणपति) गीत 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस’ का एक बेहतरीन गाना है. इस गाने को हार्ड कौर ने गाया है और सचिन-जिगर ने संगीत दिया है. इसके अलावा ‘एबीसीडी 2’ में भी गणेश चतुर्थी के त्योहार पर केंद्रित एक लोकप्रिय गीत ‘हे गणराया’ है.

विशाल मेहरा द्वारा गाया और संगीतबद्ध किया गया ‘जय गणेशा’ गीत 2023 में आई फिल्म ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ में फिल्माया गया. इस गीत में अभिनेता टाइगर श्रॉफ भगवान गणेश की मूर्ति के समक्ष नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं. वरुण धवन अभिनीत ‘जुड़वा 2’ का गीत ‘सुनो गणपति बप्पा मोरया’ भी एक जोशीला गीत है, जिसे अमित मिश्रा ने गाया है और साजिद-वाजिद ने संगीत दिया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version